Breaking

Monday, 13 March 2023

CG Berojgari Bhatta Online Registration 2023 // छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता 2023

  CG Berojgari Bhatta Online Registration 2023 // छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता 2023


CG Berojgari Bhatta Online Registration 2023 : छत्तीसगढ़ राज्य में मुख्यमंत्री जी ने केबिनेट के बैठक में छत्तीसगढ़ के बेरोजगार अभ्यर्थियों को भत्ता देने का ऐलान किया है। आने वाले बजट में इस योजना को शामिल किया जायेगा, जिससे हर वर्ष 450 करोड़ की लागत आएगा। आने वाले माह से यानि की 01 अप्रैल से बेरोजगारी भत्ता मिलना शुरू हो जायेगा। इस योजना के तहत अभ्यर्थी को कम से कम 12वी की परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है और रोजगार कार्यालय में गत 2 वर्ष का पंजीयन होना आवश्यक है । आवेदन की प्रक्रिया के लिए रुपरेखा तैयार किया जा रहा है कि ऑनलाइन होगा या ऑफलाइन। इसके सम्बन्ध में आय प्रमाण पत्र जरुरी है। अभी से आय प्रमाण पत्र बनवा कर रख लेवे जिससे बाद में कोई परेशानी न हो। यह निर्णय कैबिनेट के बैठक में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।

छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता का विभागीय notification ------click here


    • योजना का नाम ----छग. बेरोजगारी भत्ता
    • देय राशि  ----2500 रूपये प्रति माह 
    •  योग्यता   ----- 12 वी से उच्च स्तर योग्यता
    • स्थान ------सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ 
    •  आवेदन की स्थिति---- योजना अनुमोदित
    • विभागीय वेबसाइट-----exchange.cg.nic.in
    • छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता का विभागीय notification ------click here


नया अपडेट छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता के लिए योग्यता / ( CG Berojgari Bhatta Eligibility ) –

  1. इस योजना के अंतर्गत बेरोजगारी भत्ता के लिए पात्र शिक्षित युवा को प्रथमतः एक वर्ष के लिए बेरोजगारी भत्ता देय होगा। यदि व्यक्ति विशेष को एक वर्ष की उक्त अवधि में लाभकारी नियोजन नहीं हो पाता है तो बेरोजगारी भत्ते की अवधि एक वर्ष के लिए और बढ़ाई जा सकेगी। किसी भी प्रकरण में यह अवधि दो वर्ष से अधिक नहीं होगी।
  2. आवेदक छत्तीसगढ़ का मूल निवासी हो।
  3. आवेदन किये जाने वाले वित्तीय वर्ष के 01 अप्रैल को आवेदक की आयु 18 वर्ष से 35 वर्ष के मध्य हो।
  4. आवेदक मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम हायर सेकंडरी ( 12वी उत्तीर्ण ) शैक्षणिक योग्यताधारी हो।
  5. जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र में पंजीकृत हो एवं आवेदन के वर्ष के 01 अप्रैल को हायर सेकेंडरी अथवा उसके अधिक योग्यता में उसका रोजगार पंजीयन न्यूनतम दो वर्ष पुराना हो।
  6. आवेदक के आय का कोई स्त्रोत न हो एवं आवेदक के परिवार की समस्त स्त्रोतों से आय रूपये 2,50,000 /- वार्षिक से अधिक न हो परिवार से तात्पर्य है पति, पत्नी एवं आश्रित बच्चे एवं आश्रित माता – पिता।

छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता का विभागीय notification ------click here

छग. बेरोजगारी भत्ता के लिए आवश्यक दस्तावेजो का विवरण –

  1. अभ्यर्थी का आधार कार्ड / पैन कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस
  2. 12 वी या उससे अधिक का शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण पत्र
  3. अनु जाति / जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग का प्रमाण पत्र
  4. स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र
  5. यदि उम्मीदवार विकलांग है तो प्रमाण पत्र सक्षम अधिकारी द्वारा जारी होना चाहिए
  6. आय प्रमाण पत्र
  7. पासपोर्ट साइज रंगीन हाल ही का फोटो और मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी
  8. बैंक पासबुक
  9. रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन प्रमाण पत्र इत्यादि।
अधिक जानकारी के लिए महत्वपूर्ण लिंक्स --


छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता का विभागीय notification ------click here

विभागीय वेबसाइट----click here


विशेष सुचना ----     मेरिट लिस्ट का डायरेक्ट पीडीएफ टेलीग्राम ग्रुप में दिया जायेगा 

   टेलीग्राम चैनल ग्रुप का लिंक -------CLICK HERE 

  व्हाट्सअप  ग्रुप लिंक -------CLICK HERE 


छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता का विभागीय notification ------click here

 CG Berojgari Bhatta Online Registration 2023  की भर्ती  में आवेदन करने के CG Berojgari Bhatta Online Registration 2023 के  विभागीय  विज्ञापन  को जरुर  आवलोकन करे  अधिसूचना का अवलोकन करके ही ऑन लाइन  आवेदन फॉर्म भरे समस्त जरुरी वाक्यांश उपर  दिया गया है |कोई  भी जरुरी  जानकारी  इस भर्ती   संबंद्धित    CG Berojgari Bhatta Online Registration 2023 

                                                      

 के  लिए चाहते है तो हमें कमेन्ट  कर सकते  है  हम  जररू  उतर  देंगे |

No comments:

Post a Comment