AIIMS Raipur Recruitment 2023 // एम्स, रायपुर में एनाटॉमी विभाग भर्ती
महत्वपूर्ण तिथियाँ –
- आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि – 20-03-2023
- आवेदन करने की अंतिम तिथि – 10-04-2023
Samagra Shiksha Gariaband Recruitment 2023: प्रबंध संचालक, राज्य परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा, छत्तीसगढ़ द्वारा समग्र शिक्षा के अंतर्गत भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना समावेशी शिक्षा संचालित है, जिसके बेहतर क्रियान्वयन हेतु समावेशी शिक्षा (कक्षा 9वीं से 12वीं) अंतर्गत प्रत्येक विकासखंड स्तर में 01-01 स्पेशल एजुकेटर के पद में एक निश्चित मानदेय पर 03 माह के लिए अस्थायी रूप से रखा जाना है, जिसके अनुसार दिनांक 10.04.23 को समय सायं 5:30 बजे तक आवेदन कर सकते हैं।
शिक्षा और रोजगार सम्बंधित जानकारी के लिए हमारे व्हाट्सअप ग्रुप लिंक -------CLICK HERE
AIIMS Raipur Recruitment 2023 पदों का विवरण Post
Details :-
- भर्ती विभाग का नाम –समग्र शिक्षा विभाग गरियाबंध
- भर्ती पद का नाम –स्पेशल एजुकेटर
- कुल पदों की संख्या –5 पद
- आवेदन मोड –स्पीड पोस्ट /डाक घर
- नौकरी की श्रेणी –अनियमित
- नौकरी स्थान – गरियाबंध , छत्तीसगढ़
- ऑफिसियल साइट –https://gariaband.gov.in/
पदों के नाम –
- स्पेशल एजुकेटर
पदों की संख्या – कुल 5 पद
शिक्षा और रोजगार सम्बंधित जानकारी के लिए हमारे व्हाट्सअप ग्रुप लिंक -------CLICK HERE
Samagra Shiksha Gariaband vacancy 2023 सैक्षानिक योग्यता ----
आवेदन करने के लिए आवेदक के पास स्नातकोत्तर के साथ बी.एड (विशेष शिक्षा) में अथवा बी.एड. (सामान्य) के साथ 2 साल का डिप्लोमा (विशेष शिक्षा) में होना चाहिए।
बी.एड. (विशेष शिक्षा) / 02 साल का डिप्लोमा (विशेष शिक्षा) में विशेष शिक्षा से आशय हैं कि- दृष्टिबाधिता, श्रवणबाधिता, बौद्विक अक्षमता, अधिगम अक्षमता, सेरेबल पाल्सी, बधिरान्धता में से कम से कम किसी एक विषय में भारतीय पुनर्वास परिषद् RCI (Rehabilitation Council of India) पंजीकृत विश्वविद्यालय अथवा महाविद्यालय से बीएड (विशेष शिक्षा) अथवा 02 साल का डिप्लोमा (विशेष शिक्षा) होना चाहिए।
आवेदन करने के लिए आवेदक के पास स्नातकोत्तर के साथ बी.एड (विशेष शिक्षा) में अथवा बी.एड. (सामान्य) के साथ 2 साल का डिप्लोमा (विशेष शिक्षा) में होना चाहिए।
- बी.एड. (विशेष शिक्षा) / 02 साल का डिप्लोमा (विशेष शिक्षा) में विशेष शिक्षा से आशय हैं कि- दृष्टिबाधिता, श्रवणबाधिता, बौद्विक अक्षमता, अधिगम अक्षमता, सेरेबल पाल्सी, बधिरान्धता में से कम से कम किसी एक विषय में भारतीय पुनर्वास परिषद् RCI (Rehabilitation Council of India) पंजीकृत विश्वविद्यालय अथवा महाविद्यालय से बीएड (विशेष शिक्षा) अथवा 02 साल का डिप्लोमा (विशेष शिक्षा) होना चाहिए।
Samagra Shiksha Gariaband vacancy 2023आवश्यक दस्तावेज ---
- 10 वीं एवम् 12 वीं बोर्ड परीक्षा की अंक सूची।
- स्नातक एवं स्नातकोत्तर परीक्षा के समस्त सेमेस्टर / वर्षों की अंकसूची।
- छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवास प्रमाण पत्र।
- स्थाई जाति प्रमाण पत्र।
- रोजगार पंजीयन जीवित प्रमाण पत्र।
- पासपोर्ट साईज की 02 फोटो।
- आधार कार्ड।
Samagra Shiksha Gariaband vacancy 2023चयन प्रक्रिया
- मेरिट के आधार पर,
- शार्ट लिस्ट,
- लिखित परीक्षा,
- कौशल परीक्षा,
- साक्षात्कार,
आयु सीमा 01/01/2023 की स्थिति में करें -
उम्मीदवार आयु :-
- आवेदक की न्यूनतम आयु : 18 वर्ष
- आवेदक की अधिकतम आयु : 45 वर्ष
- अनु जाति / अनु जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग / PH उम्मीदवारों को छूट प्रदान किया जायेगा।
- छूट के लिए शासन के दिशा – निर्देश या '' क्लिक करें '' और देखे।
Samagra Shiksha Gariaband vacancy 2023 आवेदन शुल्क -----
- अनु जाति – 00/-
- अनु जनजाति – 00/-
- फिजिकल हैंडीकैपेड PH – 00/-
- अन्य पिछड़ा वर्ग – 00/-
- सामान्य – 00/-
- अधिक जानकारी के लिए Samagra Shiksha Gariaband vacancy 2023
के विभागीय अधिसूचना (notification ) का अवलोकन करे।
Samagra Shiksha Gariaband vacancy 2023 वेतनमान------
आवेदन कैसे करे :-
- सबसे पहले आपको विभागीय वेबसाइटhttps://gariaband.gov.in/में जाना है
- इसके बाद इसमें Notice ⇒ Recruitment में जाना है
- इसमें आपको विभागीय अधिसूचना Samagra Shiksha Gariaband vacancy 2023
दिख जायेगा - डाउनलोड करके अध्ययन करना है
- आपके सामने पूरा आवेदन फॉर्म खुल जायेगा
- इसमें मांगी गयी समस्त जानकारी को सावधानी से भर लेना है
- आवश्यक दस्तावेजों का विवरण भरना है Like –
- आवेदित पद का नाम, आपका पूरा नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल और आपका शैक्षणिक एवं स्थाई पते का विवरण
- रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो
- अंतिम में अपना भरे हुए Ofline Application आवेदन फॉर्म को विभागीय वेबसाइड में निर्धारित
- तिथि प्रेषित कर सकते है।
इच्छुक उम्मीदवार आवेदन पत्र कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी सह जिला परियोजना अधिकारी (समग्र शिक्षा – माध्यमिक), जिला गरियाबंद (छ.ग.) कक्ष क्रमांक- 83, संयुक्त जिला कार्यालय परिसर, जिला गरियाबंद (छ.ग.), पिन नं. – 493889 के नाम से स्पीड पोस्ट के माध्यम से विज्ञापन जारी तिथि से निर्धारित अंतिम तिथि 10-04.23 तक समय सायं 5:30 बजे तक कार्यालयीन समयवाधि पर आवेदन कर सकते हैं।
Samagra Shiksha Gariaband vacancy 2023 अधिक जानकारी के लिए महत्वपूर्ण लिंक्स -----
विभागीय विज्ञापन
विभागीय वेबसाइड
विशेष सुचना ---- मेरिट लिस्ट का डायरेक्ट पीडीएफ टेलीग्राम ग्रुप में दिया जायेगा
टेलीग्राम चैनल ग्रुप का लिंक -------CLICK HERE
व्हाट्सअप ग्रुप लिंक -------CLICK HERE
Samagra Shiksha Gariaband vacancy 2023 की भर्ती में आवेदन करने के Samagra Shiksha Gariaband vacancy 2023 के विभागीय विज्ञापन को जरुर आवलोकन करे अधिसूचना का अवलोकन करके ही ऑन लाइन आवेदन फॉर्म भरे समस्त जरुरी वाक्यांश उपर दिया गया है |कोई भी जरुरी जानकारी इस भर्ती संबंद्धित Samagra Shiksha Gariaband vacancy 2023
के लिए चाहते है तो हमें कमेन्ट कर सकते है हम जररू उतर देंगे |
No comments:
Post a Comment