Swami Atmanand School Gariaband Vacancy 2023// स्वामी आत्मानंद विद्यालय गरियाबंध विकेंसी 2023
- आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि – 18-04-2023
- आवेदन करने की अंतिम तिथि – 08-05-2023
Atmanand School Gariaband Vacancy 2023 : कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी, जिला – गरियाबंद (छ.ग.), स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के द्वारा शिक्षकीय एवं गैर शिक्षकीय स्टॉफ के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है, जिसके अनुसार इच्छुक उम्मीदवार 08.05.2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है ।
इस नौकरी के संबंध में अन्य जानकारी जैसे वेतनमान, शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया की जानकारी आप नीचे पेज में प्राप्त कर सकते हैं।
Swami Atmanand School Gariaband Vacancy 2023//पदों का विवरण
Details :-
- भर्ती विभाग का नाम – कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी, जिला – गरियाबंद (छ.ग.)
- भर्ती पद का नाम –विभिन्न पद
- कुल पदों की संख्या –81 पद
- आवेदन मोड –पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट
- नौकरी की श्रेणी –नियमित
- नौकरी स्थान --गरियाबंद (छ.ग.)
- ऑफिसियल साइट – https://gariaband.gov.in/
रिक्तियों का विवरण // Swami Atmanand School Gariaband Vacancy 2023 Details –
- व्याख्याता
- शिक्षक
- सहायक शिक्षक
- ग्रंथपाल
- सहायक ग्रेड-02
- व्यायाम शिक्षक
- प्रयोगशाला सहायक
- कंप्यूटर शिक्षक
पदों की संख्या – 81 पद
Swami Atmanand School Gariaband Vacancy 2023// सैक्षानिक योग्यता ---
शैक्षणिक योग्यताएँ / Eligibility :-
व्याख्याता –
किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से 50 प्रतिशत अंकों से निम्नलिखित विषयों में से किसी एक विषय में स्नातकोत्तर / समकक्ष, बी0एड0 अनिवार्य है । समस्त अभ्यर्थियों के लिए पूर्व माध्यमिक शिक्षा (कक्षा -06वीं) से संपूर्ण शिक्षा अंग्रेजी माध्यम में होना अनिवार्य है ।
शिक्षक –
किसी भी मान्यता प्राप्त प्रतिशत अंको में निम्नलिखित विषयों में से किसी एक विषय में स्नातक / समकक्ष एवं बी०एड० अनिवार्य है । समस्त अभ्यर्थियों के लिए पूर्व माध्यमिक शिक्षा ( कक्षा -06वीं ) से संपूर्ण शिक्षा अंग्रेजी माध्यम में होना अनिवार्य है ।
सहायक शिक्षक –
न्यूनतम 50 प्रतिशत अंको के साथ उच्चतर माध्यमिक (अथवा इसके समकक्ष) तथा प्रारंभिक शिक्षाशास्त्र (चाहे उसे किसी भी नाम से जाना जाता हो) में द्विवर्षीय डिप्लोमा । समस्त अभ्यर्थियों के लिए पूर्व माध्यमिक शिक्षा (कक्षा -06वीं) से संपूर्ण शिक्षा अंग्रेजी माध्यम में होना अनिवार्य है ।
ग्रंथपाल –
न्यून्तम 50 प्रतिशत अंको के किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक अंग्रेजी माध्यम में उत्तीर्ण के साथ बी. लिब प्रशिक्षण अनिवार्य है। समस्त अभ्यर्थियों के लिए पूर्व माध्यमिक शिक्षा (कक्षा -06वीं ) से संपूर्ण शिक्षा अंग्रेजी माध्यम में होना अनिवार्य है ।
व्यायाम शिक्षक –
मान्यता प्राप्त बोर्ड / विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में स्नातक की उपाधि / डिप्लोमा द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण होना अनिवार्य ।
कंप्यूटर शिक्षक –
मान्यता प्राप्त बोर्ड / विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में स्नातक की उपाधि द्वितीय श्रेणी उत्तीर्ण होना अनिवार्य । आवेदक को हाईस्कूल स्तर से सम्पूर्ण शिक्षा अंग्रेजी माध्यम होना अनिवार्य है।
सहायक ग्रेड-02
–हायर सेकेण्डरी परीक्षा उत्तीर्ण, शासकीय/अर्द्धशासकीय या मान्यता प्राप्त संस्था से कम्प्यूटर अर्हता के साथ 1 वर्षीय डिप्लोमा / प्रमाण पत्र तथा कम्प्यूटर में हिन्दी / अंग्रेजी टायपिंग | का 8000 की (key) डिप्रेशन प्रति घंटे की गति ।
योग्यता सम्बन्धी अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना को देख सकते है
Swami Atmanand School Gariaband Vacancy 2023///आवश्यक दस्तावेज ---
- 10 वीं एवम् 12 वीं बोर्ड परीक्षा की अंक सूची।
- स्नातक एवं स्नातकोत्तर परीक्षा के समस्त सेमेस्टर / वर्षों की अंकसूची।
- छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवास प्रमाण पत्र।
- स्थाई जाति प्रमाण पत्र।
- रोजगार पंजीयन जीवित प्रमाण पत्र।
- पासपोर्ट साईज की 02 फोटो।
- आधार कार्ड।
Swami Atmanand School Gariaband Vacancy 2023// चयन प्रक्रिया -------
- मेरिट के आधार पर,
- शार्ट लिस्ट,
- लिखित परीक्षा,
- कौशल परीक्षा,
- साक्षात्कार,
आयु सीमा 01/01/2023 की स्थिति में करें -
उम्मीदवार आयु :-
आयु – सीमा / Age Limit –
उम्मीदवार आयु – सीमा की गणना 01/01/2023 की स्थिति में करे –
- आवेदक की न्यूनतम आयु : 21 वर्ष
- आवेदक की अधिकतम आयु : 65 वर्ष
- अनु जाति / अनु जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग / PH उम्मीदवारों को छूट प्रदान किया जायेगा
- छूट के लिए शासन के दिशा – निर्देश या विभागीय विज्ञापन को देखे।
Swami Atmanand School Gariaband Vacancy 2023 में आवेदन शुल्क -----
- अनु जाति – 00/-
- अनु जनजाति – 00/-
- फिजिकल हैंडीकैपेड PH – 00/-
- अन्य पिछड़ा वर्ग – 00/-
- सामान्य – 00/-
- अधिक जानकारी के लिए Swami Atmanand School Gariaband Vacancy 2023 के विभागीय अधिसूचना (notification ) का अवलोकन करे। के विभागीय अधिसूचना (notification ) का अवलोकन करे।
आवेदन कैसे करे :-
- सबसे पहले आपको विभागीय वेबसाइट https://gariaband.gov.in/में जाना है
- इसके बाद इसमें Notice ⇒ Recruitment में जाना है
- इसमें आपको विभागीय अधिसूचना Swami Atmanand School Gariaband Vacancy 2023
दिख जायेगा - डाउनलोड करके अध्ययन करना है
- आपके सामने पूरा आवेदन फॉर्म खुल जायेगा
- इसमें मांगी गयी समस्त जानकारी को सावधानी से भर लेना है
- आवश्यक दस्तावेजों का विवरण भरना है Like –
- आवेदित पद का नाम, आपका पूरा नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल और आपका शैक्षणिक एवं स्थाई पते का विवरण
- रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो
- अंतिम में अपना भरे हुए online Application आवेदन फॉर्म को विभागीय वेबसाइड में निर्धारित
- तिथि प्रेषित कर सकते है।
No comments:
Post a Comment