CGPSC Parivahan Vibhag Bharti 2023 // सीजी पीएससी अंतर्गत परिवहन उप निरीक्षक ( तकनिकी ) के पद पर सीधी भर्ती
- आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि – 24-08-2023
- आवेदन करने की अंतिम तिथि – 12-09-2023
CGPSC Parivahan Vibhag Recruitment 2023 छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने 18 अगस्त 2023 को भारतीय नागरिक और भारत शासन द्वारा मान्य श्रेणिययो के अभ्यर्थियों से छत्तीसगढ़ शासन के परिवहन विभाग के अंतर्गत परिवहन उप निरीक्षक ( तकनिकी ) के पद पर सीधी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है। इस भर्ती में ऑनलाइन आवेदन फॉर्म सीजी पीएससी के विभागीय वेबसाइट https://psc.cg.gov.in/ में24-08-2023 से 12-09-2023 तक फॉर्म भर सकते है। छग ट्रांसपोर्ट सब इंस्पेक्टर भर्ती के सम्बन्ध में अन्य जानकारियाँ और जरुरी मापदंड निम्न है :-
शिक्षा और रोजगार सम्बंधित जानकारी के लिए हमारे व्हाट्सअप ग्रुप लिंक -------CLICK HERE
पदों का विवरण Post
Details :-
- भर्ती विभाग का नाम – छत्तीसगढ़ परिवहन विभाग
- पद का नाम –परिवहन उप निरीक्षक ( तकनिकी )भर्ती 2023
- कुल रिक्तियों की संख्या – 15 पद
- आवेदन मोड – ऑनलाइन से
- नौकरी स्थान – सम्पूर्ण छत्तीसगढ़
- ऑफिसियल साइट – https://psc.cg.gov.in/
रिक्त पदों की संख्या-----
परिवहन उप निरीक्षक ( तकनिकी )
- अनारक्षित – 06 पद
- अनु जाति – 02 पद
- अनु जनजाति – 05 पद ( 01 पद महिला के सम्मिलित है )
- अन्य पिछड़ा वर्ग – 02 पद
- सम्पूर्ण पदों का योग – 34 पद
- सम्पूर्ण पदों का सटीक विवरण के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन देखे
पदों की संख्या –15 पद
शिक्षा और रोजगार सम्बंधित जानकारी के लिए हमारे व्हाट्सअप ग्रुप लिंक -------CLICK HERE
शैक्षणिक योग्यता –
- किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक तथा मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी / संस्था से ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग या मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा।
- ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए।
शैक्षणिक योग्यता –
- किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक तथा मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी / संस्था से ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग या मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा।
- ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए।
- योग्यता सम्बन्धी अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना को देख सकते है।
महत्वपूर्ण तिथियाँ || Important Dates :-
- पोस्ट जारी होने तिथि : 18 August 2023
- आवेदन की प्रारंभिक तिथि : 24/08/2023 12:00 PM
- आवेदन की अंतिम तिथि : 12/09/2023 11:59 PM
- माध्यम : Online Mode
- Merit List & Pre Result : Notified
वेतनमान || Salary :-
- Minimum: 28,700/-
- Maximum: 91,300/-
- Payment Level – 07
- Minimum: 28,700/-
- Maximum: 91,300/-
- Payment Level – 07
------आवश्यक दस्तावेज ---
- 10वी / 12वी की अंकसूची ( जन्म तिथि सत्यापन हेतु )
- उच्च योग्यताएँ स्नातक / स्नातकोत्तर / डिप्लोमा / डिग्री प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र इत्यादि।
-------- चयन प्रक्रिया
- मेरिट के आधार पर,
- शार्ट लिस्ट,
- लिखित परीक्षा,
- कौशल परीक्षा,
- साक्षात्कार,
आयु सीमा 01/01/2023 की स्थिति में करें -
उम्मीदवार आयु :-
- आवेदक की न्यूनतम आयु – 21 वर्ष
- आवेदक की अधिकतम आयु – 40 वर्ष
- आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु – सीमा में छुट प्रदान किया जायेगा।
- छूट के लिए शासन के दिशा – निर्देश या '' क्लिक करें '' और देखे।
--------- आवेदन शुल्क -----
- छत्तीसगढ़ के उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं लगेगा।
- छग के बाहर के उम्मीदवारों के लिए 400/- रूपये
आवेदन कैसे करे :-
- सबसे पहले आपको विभागीय वेबसाइटhttps://psc.cg.gov.in/में जाना है
- इसके बाद इसमें Notice ⇒ Recruitment में जाना है
- इसमें आपको विभागीय अधिसूचना
- आपके सामने पूरा आवेदन फॉर्म खुल जायेगा
- इसमें मांगी गयी समस्त जानकारी को सावधानी से भर लेना है
- आवश्यक दस्तावेजों का विवरण भरना है Like –
- आवेदित पद का नाम, आपका पूरा नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल और आपका शैक्षणिक एवं स्थाई पते का विवरण
- रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो
- अंतिम में अपना भरे हुए Online Application आवेदन फॉर्म को विभागीय वेबसाइड में निर्धारित
No comments:
Post a Comment