Breaking

Friday, 23 August 2024

Cg Forest Guard 151 Post Written Exam 2024 // वनरक्षक सीधी भर्ती 151 पद पर लिखित परीक्षा

 Cg Forest Guard 151 Post Written Exam 2024 // वनरक्षक  सीधी भर्ती 151 पद पर लिखित परीक्षा

 वनरक्षक  सीधी भर्ती 151 पद पर लिखित परीक्षा -----Cg Forest Guard 151 Post Written Exam 2024 वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग में वनरक्षक के 151 पदों पर सीधी भर्ती हेतु वर्ष 2023 में शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित की गई थी। जिसमें पात्र कुल 2934 अभ्यर्थी को लिखित परीक्षा के लिए चयनित किया गया है। चयनित अभ्यर्थियों का व्यापम द्वारा लिखित परीक्षा 22 सितम्बर 2024 को कराया जाना है। परीक्षा रायपुर एवं बिलासपुर में आयोजित होंगे।


चयनित सभी अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा हेतु एडमिट कार्ड के लिए छ.ग़. व्यापम CG Vyapam में जाकर पंजीयन करना एवं परीक्षा जिला का चयन करना अनिवार्य होगा। प्रवेश पत्र व्यापम द्वारा ही जारी किया जायेगा।

छ.ग. वनरक्षक 151 पद लिखित परीक्षा 2024------

  • पद का नाम-----वनरक्षक
  • पद संख्या----151 
  • व्यापम वेबसाइट पर पंजीयन 
  • एवं परीक्षा केन्द्र चयन दिनांक----23 अगस्त 2024 से 08 सितम्बर 2024 तक
  • लिखित परीक्षा की तिथि------22 सितम्बर 2024
  • परीक्षा का समय----सुबह 10:00 बजे से 12:15 बजे तक
  • परीक्षा केंद्र-----रायपुर एवं बिलासपुर

लिखित परीक्षा के लिए पंजीयन कैसे करें?----

  1. वनरक्षक 151 पद के लिए शारीरिक दक्षता (फिजिकल) वर्ष 2023 में आयोजित की गई थी।
  2. अब चयनित अभ्यर्थियों का लिखित परीक्षा छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा आयोजित होगी।
  3.  इसलिए आपको सबसे पहले छ.ग. व्यापम की वेबसाइट जो की ऊपर दिया गया है उसे क्लिक करें।
  4.  Cg Vyapam में पंजीयन करके उसमें लॉगिन करें।
  5.  फिर डैशबोर्ड पर आपको परीक्षा केंद्र चयन का ऑप्शन दिख जायेगा।
कब और कैसे आवेदन किया गया था?----

  1.  ऑनलाइन आवेदन 12 दिसम्बर 2021 से 31 जनवरी 2022 तक।
  2. कुल पद 291 था जिसमें से सिर्फ 151 पदों के लिए फिजिकल आयोजित की गई थी।
  3.  शारीरिक दक्षता परीक्षा 22 मई 2023 को आयोजित हुई थी।

                                अधिक जानकारी के लिए महत्वपूर्ण लिंक्स --

लिखित परीक्षा सूचना देखें---- click here

फिजिकल के बाद चयनित अभ्यर्थियों की सूची---- click here

पंजीयन एवं परीक्षा केंद्र हेतु लिंक---- click here


विशेष सुचना ----     मेरिट लिस्ट का डायरेक्ट पीडीएफ टेलीग्राम ग्रुप में दिया जायेगा 

   टेलीग्राम चैनल ग्रुप का लिंक -------CLICK HERE 

  व्हाट्सअप  ग्रुप लिंक -------CLICK HERE 





No comments:

Post a Comment