Breaking

Friday, 23 August 2024

Swami Aatmanand English Medium School Bilaspur Recruitment 2024 //स्वामी आत्मानंद स्कूल शिक्षक भर्ती 2024

 

                                                                

  Swami Aatmanand English Medium School Bilaspur Recruitment 2024 //स्वामी आत्मानंद स्कूल शिक्षक भर्ती 202

4

  • पंजीकरण प्रारंभ तिथि – 21 अगस्त 2024
  • पंजीकरण की अंतिम तिथि –06 /09/2024

Swami Aatmanand English Medium School Bilaspur Recruitment 2024 ----- Swami Aatmanand English Medium School Bilaspur Vacancy 2024 स्कूल शिक्षक विभाग अंतर्गत कार्यालय कलेक्टर एवं अध्यक्ष स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय प्रबंधन समिति, बिलासपुर (छ.ग.) द्वारा बिलासपुर जिले के विद्यालयों में व्याख्याता, शिक्षक, सहायक शिक्षक के रिक्त 187 पदों पर संविदा भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गए है। CG Teacher Vacancy 2024 आवेदन केवल ऑनलाइन स्वीकार किये जायेंगे। निचे आवेदन लिंक सहित अन्य सभी जानकारी दी गई है।

जो उम्मीदवार अपना कैरियर में बनाना चाहते है, और जो  में आवेदन करने को इक्षुक है, वे समस्त शैक्षणिक योग्यता, आयु – सीमा का अध्ययन करके निर्धारित तिथि को आवेदन कर सकते  है।   Aatmanand English Medium School Bilaspur Recruitment 2024 की जरुरी  जानकारी दिया गया है। इसमें 187 पदों  के लिए अधिसूचना जारी किया गया है।

  शिक्षा  और  रोजगार सम्बंधित जानकारी के लिए हमारे  व्हाट्सअप  ग्रुप लिंक -------CLICK HERE 

  पदों का विवरण Post

 Details :-

  • भर्ती संगठन का नाम –कार्यालय कलेक्टर एवं अध्यक्ष स्वामी आ.उ.अं.मा. विद्यालय प्रबंधन समिति,        बिलासपुर (छ.ग.)
  •      पद का नाम----  व्याख्याता/ शिक्षक/ सहायक शिक्षक/ विज्ञान प्रयोगशाला/ ग्रंथपाल/ शिक्षक कंप्यूटर
  • कुल रिक्तियों की संख्या – 187 पद
  • आवेदन मोड –  online
  • नौकरी स्थान --छतीसगढ़
  • ऑफिसियल साइट https://bilaspur.gov.in/en/
रिक्त पदों की संख्या-----
    • रिक्त पदों का विवरण || Vacancy Details :- 

    • व्याख्याता--57पद

    • शिक्षक---29पद

    • सहायक शिक्षक--55

    • . शिक्षक विज्ञान प्रयोगशाला--19पद

    • कंप्यूटर शिक्षक--15पद

    • व्यायाम शिक्षक--04पद

पदों की संख्या –187   पद 

 शिक्षा  और  रोजगार सम्बंधित जानकारी के लिए हमारे  व्हाट्सअप  ग्रुप लिंक -------CLICK HERE 


विद्यालय पद की जानकारी------

  1. सेजेस विद्यालय तिफरा बिलासपुर----24पद
  2. सेजेस विद्यालय बेलतरा बिलासपुर---24पद
  3. सेजेस विद्यालय जयरामनगर बिलासपुर--24पद
  4. सेजेस विद्यालय चिंगराजपारा बिलासपुर--06पद
  5. सेजेस विद्यालय करगीकला कोटा-----11पद
  6. सेजेस विद्यालय सीपत0-----6पद
  7. सेजेस विद्यालय पचपेड़ी----14पद
  8. सेजेस विद्यालय बेलपान---07पद
  9. सेजेस विद्यालय दयालबंद बिलासपुर---04पद
  10. सेजेस विद्यालय सकरी बिलासपुर---06पद
  11. सेजेस विद्यालय तारबाहर बिलासपुर---04पद
  12. सेजेस विद्यालय लाला लाजपतराय बिलासपुर---03पद
  13. सेजेस विद्यालय मंगला बिलासपुर----05पद
  14. सेजेस विद्यालय लिंगियाडीह बिलासपुर---05पद
  15. सेजेस विद्यालय डीकेपी कोटा बिलासपुर---10पद
  16. सेजेस विद्यालय जे.एम.पी. तखतपुर बिलासपुर---04पद
  17. सेजेस विद्यालय मस्तूरी बिलासपुर----07पद
  18. सेजेस विद्यालय चकरभाटा बिलासपुर---06पद
  19. सेजेस विद्यालय तिलक नगर बिलासपुर---09पद
  20. सेजेस विद्यालय डा. बी.आर. आंबेडकर बिलासपुर---04पद
  21. सेजेस विद्यालय लाल बहादुर शास्त्री बिलासपुर----04पद

शैक्षणिक योग्यता-----

  • व्याख्याता---- मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सम्बंधित विषय में द्वितीय श्रेणी में स्नातकोत्तर (अंग्रेजी माध्यम) में उत्तीर्ण हो तथा बी.एड. उत्तीर्ण [नोट! अंग्रेजी माध्यम से कक्षा 10वीं एवं 12वीं परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थी ही पात्र होंगें।]

  • शिक्षक-----मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सम्बंधित विषय में द्वितीय श्रेणी में स्नातक (अंग्रेजी माध्यम) में उत्तीर्ण हो तथा बी.एड. उत्तीर्ण एवं TET/CTET पूर्व माध्यमिक स्तर उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। [नोट! अंग्रेजी माध्यम से कक्षा 10वीं एवं 12वीं परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थी ही पात्र होंगें।]

  • सहायक शिक्षक-----मान्यता प्राप्त बोर्ड से 45% अंकों के साथ विज्ञान विषय से कक्षा 12वीं उत्तीर्ण एवं डी.एल.एड. परीक्षा उत्तीर्ण अनिवार्य और TET/CTET प्राथमिक स्तर उत्तीर्ण हो। [नोट! अंग्रेजी माध्यम से कक्षा 10वीं एवं 12वीं परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थी ही पात्र होंगें।]

  • सहायक शिक्षक विज्ञान प्रयोगशाला----अंग्रेजी माध्यम में विज्ञान/गणित विषय के साथ कक्षा 12वीं पास
  • ग्रंथपाल---- मान्यता प्राप्त बोर्ड से उच्चतर माध्यमिक परीक्षा उत्तीर्ण तथा पुस्तकालय योजना का डिग्री/डिप्लोमा प्रमाण पत्र अनिवार्य।

  • योग्यता  सम्बन्धी अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना को देख सकते है।

महत्वपूर्ण तिथियाँ || Important Dates :-

  1. पोस्ट जारी होने तिथि :21/08/2024
  2. आवेदन की प्रारंभिक तिथि 21/08/ 2024
  3. आवेदन की अंतिम तिथि : 06 /09/2024
  4. माध्यम : online
  5. पात्र-अपात्र सूची जारी दिनांक----12 सितम्बर 2024
  6. दावा-आपत्ति दिनांक------13 से 17 सितम्बर 2024 तक
  7.  मेरिट सूची जारी दिनांक-----19 सितम्बर 2024
  8. फाइनल चयन सूची दिनांक---30 सितम्बर 2024
  9. Merit List : Notified
वेतनमान || Salary :-

  • व्याख्याता---------38100
  • शिक्षक--------35400
  • सहायक शिक्षक----25300
  • ग्रंथपाल--------22400
  • विज्ञान प्रयोगशाला------25300

  •  ------आवश्यक दस्तावेज ---

    • 10वी / 12वी की अंकसूची ( जन्म तिथि सत्यापन हेतु )
    • उच्च योग्यताएँ स्नातक / स्नातकोत्तर / डिप्लोमा / डिग्री प्रमाण पत्र
    • जाति प्रमाण पत्र
    • मूल निवास प्रमाण पत्र
    • रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र इत्यादि।

-------- चयन प्रक्रिया

  • मेरिट के आधार पर,
  • शार्ट लिस्ट,
  • लिखित परीक्षा,
  • कौशल परीक्षा,
  • साक्षात्कार,
इनमे से जो भी लागु हो आयोजित कराया जा सकता है। 



हमारे टेलीग्राम ग्रुप में जुड़ने के लिए click करे ------click here

आयु सीमा 01/01/2024 की स्थिति में करें - 

उम्मीदवार आयु :-

  • आवेदक की न्यूनतम आयु – 18वर्ष
  • आवेदक की अधिकतम आयु – 45 वर्ष
  • आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु – सीमा में छुट प्रदान किया जायेगा।
  • छूट के लिए शासन के दिशा – निर्देश या '' क्लिक करें ''  और  देखे।

---------  आवेदन शुल्क -----

  • आवेदन शुल्क –निःशुल्क

आवेदन कैसे करे :-

  • सबसे पहले आपको विभागीय वेबसाइटhttps://bilaspur.gov.in/en/में जाना है 
  • इसके बाद इसमें Notice ⇒ Recruitment में जाना है
  •  इसमें आपको विभागीय अधिसूचना  
  • आपके सामने पूरा आवेदन फॉर्म खुल जायेगा
  • इसमें मांगी गयी समस्त जानकारी को सावधानी से भर लेना है
  • आवश्यक दस्तावेजों का विवरण भरना है Like –
  • आवेदित पद का नाम, आपका पूरा नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल और आपका शैक्षणिक एवं स्थाई पते का विवरण
  • रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो
  • अंतिम में अपना भरे हुए Online Application आवेदन फॉर्म को   विभागीय वेबसाइड  में निर्धारित

  • आवेदन फॉर्म विज्ञापन में संलग्न है।

-------- अधिक जानकारी के लिए महत्वपूर्ण लिंक्स --

विभागीय विज्ञापन ---- 

विभागीय वेबसाइड 

व्याख्याता आवेदन लिंक-----click here

शिक्षक आवेदन लिंक----click here

सहा. शिक्षक आवेदन लिंक----click here

ग्रंथपाल/कंप्यूटर/व्यायाम/प्रयोगशाला आवेदन लिंक----click here

विशेष सुचना ----     मेरिट लिस्ट का डायरेक्ट पीडीएफ टेलीग्राम ग्रुप में दिया जायेगा 

   टेलीग्राम चैनल ग्रुप का लिंक -------CLICK HERE 

  व्हाट्सअप  ग्रुप लिंक -------CLICK HERE 

  

Swami Aatmanand English Medium School Bilaspur Recruitment 2024 की भर्ती  में आवेदन करने     के  विभागीय  विज्ञापन  को जरुर  आवलोकन करे  अधिसूचना का अवलोकन करके ही ऑन लाइन  आवेदन फॉर्म भरे समस्त जरुरी वाक्यांश उपर  दिया गया है |कोई  भी जरुरी  जानकारी  इस भर्ती   संबंद्धितSwami Aatmanand English Medium School Bilaspur Recruitment 2024 के  लिए चाहते है तो हमें कमेन्ट  कर सकते  है  हम  जररू  उतर  देंगे |


No comments:

Post a Comment